साहित्य-संसार

Saturday, March 25, 2006

मनौती


पकने लगते हैं जब अमरूद
बाड़ी नहीं
घर नहीं
मोहल्ला नहीं
समूचा गाँव
एकबारगी महक उठता है
मीठी और एक जरूरी गंध से


महिलाएँ मनबोधी फल को
मन के लाख न चाहते हुए भी
शहर में छोड़ आती हैं
नोन, तेल, साबुन के लिए

पकने लगते हैं जब अमरूद
चिड़ियों की दुनिया
उतर आती है इधर ही
बच्चों के गमछे में भर-भर जाता है
सुबह
शाम
दोपहर का नाश्ता –सब कुछ


माएँ सिलाती है अमरूद
बड़े भोर से जागते ही
ऐसे वक्त
वे कोसती भी हैं चिड़ियों को
ठीक अपने औलाद की तरह
वैसे भी
बच्चे और चिड़िया पर्याय हैं परस्पर
अमरूद के पेड़ से चिपके रहते हैं
आखिर दोनों
एक दिन भर तो रात भर दूसरा


पिता अमरूद तोड़ते वक्त
मनौती माँगते हैं रोज़
एक भी पेड़ अमरूद का
सूख न पाये और पकने का मौसम
हरा रहे पूरे बारहमास


पता नहीं
मनौती
कब पूरी होगी


* * * * *

0 Comments:

Post a Comment

<< Home