साहित्य-संसार

Friday, March 31, 2006

शर्त

शर्त यही है
मेरे साथ मित्रता की
कि आप बचाये रखना चाहते हों
दुनिया को साबुत शिद्दत के साथ

कि सिर्फ आपकी मित्रता के लिए
लुटती हुई दुनिया को
नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता अब

कि मेरी धड़कनों में सुनाई देता है
समुची दुनिया के लिए जाना-पहचाना छंद
छंद जिसे हवा-पानी-आग-भूमि-आकाश को
बाँटने की कलाबाजी भी तो आती नहीं
कहाँ से लाऊँ तुम्हारे जैसे घातक मन


मैं बाँह पसारे खड़ा हूँ दुनिया के गलियारे में
चले भी आओ
पर निःशर्त

******

0 Comments:

Post a Comment

<< Home