कृष्णावतरण
संताप में डूबते-उतराते रहोगे कब तक
ज़िंदा रहोगे आख़िर कब तक अपमान में
चमत्कारिक पुरुष की बाट जोहते
हाथ पर हाथ धरे बैठे रहोगे तुम कब तलक
होना है मुक्तिदाता का अवरतरण कभी न कभी
इस समय हो रही
देवकी के सात-सात शिशुओं की
जघन्य हत्या के लिए
उत्तरदायी कौन होगा
कंस या तुम
कंस या तुम
कंस या तुम
******
ज़िंदा रहोगे आख़िर कब तक अपमान में
चमत्कारिक पुरुष की बाट जोहते
हाथ पर हाथ धरे बैठे रहोगे तुम कब तलक
होना है मुक्तिदाता का अवरतरण कभी न कभी
इस समय हो रही
देवकी के सात-सात शिशुओं की
जघन्य हत्या के लिए
उत्तरदायी कौन होगा
कंस या तुम
कंस या तुम
कंस या तुम
******
1 Comments:
Shabd shilp uttam hai.
By प्रभात मिश्र, at 7:29 AM
Post a Comment
<< Home